पंजाब विधानसभा में आज जबरदस्त हंगामा हुआ, जिसके बाद कार्यवाही को स्थगित कर दिया

चंडीगढ़
पंजाब विधानसभा में आज जबरदस्त हंगामा हुआ, जिसके बाद कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया। विधानसभा में सींचेवाल मॉडल पर बहस के बीच सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई है। दरअसल, विधायक मनविंदर सिंह ग्यासपुरा ने कहा कि प्रताप सिंह बाजवा द्वारा संत सीचेवाल के खिलाफ इस्तेमाल की गई भाषा बेहद गलत है। जब संत सीचेवाल ने काली बेईं, जहां गुरु नानक जी के चरण स्पर्श हुए थे, की सफाई का काम किया तो प्रताप सिंह बाजवा फिर नाराज हो गए।
ग्यासपुरा ने कहा कि संत सीचेवाल हम सभी के लिए पूजनीय हैं। गियासपुर के भाषण के दौरान विपक्ष ने हंगामा किया। प्रताप सिंह बाजवा को गुरु नानक को गलत तरीके से पेश करने के लिए सिख समुदाय से माफी मांगनी चाहिए, जिसके बाद हंगामा बढ़ गया और सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।