बिहार-जमुई में तेज रफ्तार तीन बाइकें आपस में टकराईं, एक की मौके पर मौत और चार युवक घायल

जमुई.

गुरुवार की दोपहर जमुई जिले के सिकंदरा-नवादा मुख्य मार्ग बरडीह मोड़ के समीप तेज रफ्तार तीन बाइक आपस में टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी की बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अलग-अलग बाइक पर सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और इसकी सूचना सिकंदरा थाने की पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायल को सिकंदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए दो घायलों को जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जाता है कि चंद्रदीप थाना क्षेत्र के इस्लामनगर गांव निवासी महेंद्र यादव का 19 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार अकेले एक बाइक पर सवार था। जबकि दूसरे बाइक पर उसी गांव के बखोरी यादव के 17 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार और मसूदन यादव के 17 वर्षीय पुत्र बलिंदर कुमार सवार होकर सिकंदरा की ओर से अलीगंज की ओर अपने गांव जा रहे थे। वहीं तीसरा चंद्रदीप थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव निवासी स्वर्गीय राजेंद्र यादव के 43 वर्षीय पुत्र बिल्टू यादव और जयराम यादव के 36 वर्षीय पुत्र ओमप्रकाश यादव एक बाइक पर सवार होकर अलीगंज की ओर से कुमार गांव आ रहे थे। इसी दौरान बरडीह मोड़ के समीप तीनों बाइक की गति तेज रहने के कारण अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गई। जिसमें इस्लामनगर गांव निवासी महेंद्र यादव के 19 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मृतक रंजीत के पिता महेंद्र यादव ने बताया कि मां के कहने पर बाजार से पान और कसैली लाने के लिए कहा गया, लेकिन सिकंदरा के तरफ किस लिए आया था, इसकी जानकारी नहीं है। मौके पर पहुंचे सिकंदरा थाना के अपर थानाध्यक्ष क्षैबर राम ने बताया कि इस सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हुई है। जबकि चार घायल हुए है। पुलिस मृतक की शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर मामले की छानबीन में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button