आज उड़मुड़ टांडा विधानसभा क्षेत्र से विधायक जसवीर सिंह राजा गिल ने पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा उठाया

टांडा उड़मुड़/चंडीगढ़
मौजूदा पंजाब विधानसभा के चल रहे बजट सत्र के दौरान आज उड़मुड़ टांडा विधानसभा क्षेत्र से विधायक जसवीर सिंह राजा गिल ने पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा उठाया। विधायक राजा गिल ने पंजाब विधानसभा स्पीकर कुलवंत सिंह संधवां के माध्यम से लंबे समय से पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे कर्मचारियों की ओर ध्यान दिलाया है। उन्होंने मांग की कि अनुकंपा के आधार पर सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाली योजना, जिसे सरकार ने स्वीकार कर लिया है, तथा इस योजना को लागू करने के लिए अधिसूचना जारी की गई है, को लागू करके  सरकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत दी जाए। इसके बाद विधायक जसवीर सिंह राजा ने बातचीत करते हुए कहा कि पंजाब सरकार आज हर वर्ग के लोगों के लिए प्रयासरत है और लोगों ने जिस आस और उम्मीद के साथ पंजाब सरकार का गठन किया था उन सभी मुद्दों और मांगों को एकृएक करके सरकार द्वारा लागू किया जा रहा है।
 
उन्होंने आगे कहा कि इस संबंध में उन्हें पंजाब सरकार से आश्वासन मिला है कि जारी अधिसूचना को शीघ्र ही लागू किया जाएगा। पुरानी पेंशन संबंधी मुद्दों को सुलझाने की कवायद पूरे पंजाब में शुरू की जाएगी। उधर, पुरानी पेंशन बहाली कमेटी टांडा के अध्यक्ष बलदेव सिंह, गर्वनमेंट टीचर यूनियन के जिला प्रधान प्रिंसिपल अमनदीप शर्मा, सरकारी अध्यापक यूनियन द्वारा टांडा के प्रधान अमर सिंह, फरेंसगढ़दीवाल व नरिंदर मंगल ने विधायक जसवीर सिंह राजा द्वारा पंजाब विधानसभा में यह पंजाब स्तरीय मुद्दा उठाए जाने पर धन्यवाद किया है तथा मांग की है कि उनकी इस लंबे समय से लंबित जरूरत व मांग को जल्द से जल्द पूरा किया जाए।

Related Articles

Back to top button