बिहार-कैमूर में सैलानी 16 घंटे तक झरने पर फंसे, एनडीआरएफ ने सुबह सुरक्षित निकाला

कैमूर.

कैमूर जिले में करकट गढ़ जल प्रपात पर एक दर्जन सैलानी मूसलाधार बारिश के बीच घंटों फंसे रहे। ये सैलानी रोहतास जिले के कोचस के निवासी हैं और रविवार की देर शाम अचानक बढ़े पानी के कारण जल प्रपात पर फंस गए थे। लेकिन एनडीआरएफ की टीम ने सोमवार की सुबह सभी को सुरक्षित निकाल लिया। जानकारी के मुताबिक, कैमूर पहाड़ियों पर लगातार मूसलाधार बारिश हो रही थी, जिससे जल प्रपात का पानी तेजी से बढ़ गया।

इस वजह से सैलानी 16 घंटे तक पेड़ों के बीच और पानी की तेज धारा के बीच फंसे रहे। वहीं, जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी और एसपी ने मामेल को गंभीरता से लिया और चैनपुर पुलिस को गौतखोरों के साथ मौके पर भेजा। इसके बाद पानी की बढ़ती धारा के कारण डैम को जिलाधिकारी के आदेश पर बंद किया गया। साथ ही आरा से एनडीआरएफ की टीम रात एक बजे मौके पर पहुंची और सुबह तक सभी सैलानियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बताया जा रहा है कि सैलानियों की सुरक्षित निकासी बड़ी चुनौती थी, लेकिन कड़ी मेहनत और समन्वय के बाद सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया। गौरतलब है कि करकट गढ़ जल प्रपात कैमूर जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर और चैनपुर थाना से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस घटना ने दिखाया कि अचानक मौसम परिवर्तन से उत्पन्न आपात स्थितियों से निपटने के लिए त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया कितनी महत्वपूर्ण होती है।

Related Articles

Back to top button