मध्यप्रदेश में एक व्यक्ति को पेड़ से बांधकर पीटने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

रतलाम
मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में पुलिस ने एक व्यक्ति को चोर समझकर पेड़ से बांधकर पीटने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि घटना 16 सितंबर को जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर ताल थाना क्षेत्र के तुंगनी गांव में हुई।

सोमवार को सोशल मीडिया पर घटना का एक वीडियो आया, जिसमें रात को कुछ ग्रामीण पेड़ से बंधे एक व्यक्ति की पिटाई करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में एक पुलिसकर्मी को ग्रामीणों को उसे छोड़ने के लिए समझाते हुए और पीड़ित को बचाते हुए देखा गया।

ताल थाना प्रभारी पतिराम दावरे ने बताया कि पीड़ित को 16 सितंबर की रात को चोर समझकर चार लोगों ने पीटा था।

उन्होंने बताया कि पीड़ित के पिता की शिकायत के बाद 18 सितंबर को दशरथ राजपूत और धर्मेंद्र राजपूत तथा दो अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा अन्य की तलाश जारी है।

Related Articles

Back to top button