महादेवघाट खारून तट पर वॉलीबॉल स्पर्धा आज से
रायपुर
मास्टर्स गेम्स संगठन छत्तीसगढ़ एवं श्री हटकेश्वर नाथ बॉलीबाल संघ आयोजित तीन दिवसीय अखिल भारतीय मास्टर्स एवं ओपन महिला तथा पुरुष वॉलीबॉल प्रतियोगिता आज से प्रारंभ हो रही है। यह प्रतियोगिता खारून नदी के तट पर खेली जाएगी।
इस प्रतियोगिता में 40 वर्ष से अधिक उम्र दराज खिलाड़ी वाली टीमें शिरकत करेंगी जिनमें ओडिशा के बलांगीर, मॉर्निंग क्लब रायपुर, एनएमडीसी किरंदुल, दल्लीराजहरा, कोरबा, गरियाबंद, धमतरी, कवर्धा और श्री हटकेश्वर ए तथा श्री हटकेश्वर बी टीम शामिल है। प्रतियोगिता की विजेता तथा उपविजेता टीमों को पुरुस्कार के रुप में 21 हजार एवं शील्ड तथा द्वितीय पुरस्कार 11 हजार एवं शील्ड प्रदान किया जाएगा।
ओपन पुरुष प्रतियोगिता में सांई पंजाब, सांई रायपुर, छत्तीसगढ़ पुलिस, रायगढ़, कवर्धा, भिलाई, राजनांदगांव और श्री हटकेश्वर नाथ टीम हिस्सा लेंगी। ओपन महिला प्रतियोगिता में कोलकाता, सांई रायपुर, भिलाई, शांति नगर भिलाई, खमरिया तथा श्री हटकेश्वर नाथ टीम भाग लेंगी। महिला ओपन प्रतियोगिता की विजेता टीम को 11 हजार रुपए व शील्ड तथा उपविजेता टीम को 7 हजार रुपए एवं शील्ड पुरस्कार के रूप में दिया जाएगा।