‘बेलारूस बढ़ा रहा है सीमा पर हथियार’, यूक्रेन ने दी आत्मरक्षा में जरूरी कदम उठाने की चेतावनी

दुबई.

यूक्रेन का आरोप है कि बेलारूस यूक्रेनी सीमा पर हथियारों को बढ़ा रहा है। खुफिया सूत्रों का हवाला देकर यूक्रेन ने दावा किया है कि बेलारूस सशस्त्र बल के अभ्यास की आड़ में यूक्रेनी उत्तरी सीमा पर बड़ी संख्या में कर्मियों और हथियारों को बढ़ा रहा है। यूक्रेन के विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, ‘मिन्स्क विशेष ऑपरेशन बलों के साथ-साथ टैंक, तोपखाने, मल्टीपल-लॉन्च रॉकेट सिस्टम (एमएलआरएस), वायु रक्षा प्रणाली और इंजीनियरिंग उपकरण सहित हथियारों को बेलारूस के गोमेल शहर के पास जमा कर रहा है।

यह शहर बेलारूस-यूक्रेन सीमा से लगभग 30 किलोमीटर के अंदर स्थित है। यूक्रेनी विदेश मंत्रालय ने यह भी नोट किया कि कुछ पूर्व वैगनर पीएमसी सैनिक भी क्षेत्र में मौजूद हैं। इससे पहले, बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने कहा था कि उन्होंने इस गर्मी में देश की एक तिहाई सेना को सीमा पर भेजा है। उन्होंने दावा किया कि सीमा पर सैनिकों का जमावड़ा बेलारूस और यूक्रेन के बीच गलतफहमी का नतीजा था। बेलारूसी वायु रक्षा बल के कमांडर, मेजर जनरल एंड्री लुक्यानोविच ने भी इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि देश ने यूक्रेन के साथ अपनी सीमा पर अतिरिक्त वायु रक्षा सैनिकों और विमानों को तैनात किया है। कीव इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन ने बेलारूस को मॉस्को के दबाव में अपने देश के लिए गलतियां नहीं करने और यूक्रेन की सीमा से सेना को तुरंत वापस बुलाने की चेतावनी दी है। यूक्रेन की तरफ जारी बयान में कहा गया, ‘हम चेतावनी देते हैं कि बेलारूस द्वारा यूक्रेन की सीमा के उल्लंघन के मामले में हम संयुक्त राष्ट्र चार्टर द्वारा गारंटीकृत आत्मरक्षा के अधिकार का प्रयोग करने के लिए सभी आवश्यक उपाय करेंगे। बेलारूस में सभी सैन्य सांद्रता, सैन्य सुविधाएं और आपूर्ति मार्ग यूक्रेन के सशस्त्र बलों के लिए वैध लक्ष्य बन जाएंगे।’
यूक्रेन से प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाल ही में यूक्रेन यात्रा के दौरान वहां मौजूद भारतीय समुदाय ने उनके नाम खुला पत्र लिखा था। इस पत्र में भारतीय समुदाय ने पीएम मोदी से संकट की इस घड़ी में भारत की ओर से मानवीय मदद के साथ साथ रूस-यूक्रेन युद्ध रोकने में सहायता की भी अपील की थी।

Related Articles

Back to top button